सुनसान सी जगह पर है दोनों गोदाम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हापुड़ व गाजियाबाद में जिन गोदाम में कोकीन की खेप को रखा गया था वह सुनसान सी जगह पर हैं। ये इलाका भी कोई खास नहीं है। बताया जा रहा है कि रमेश नगर, दिल्ली से भी ये खेप महिपालपुर पहुंचाई जाती। महिपालपुर में अपने गोदाम में कोकीन को रखने व लेने आए लोगों को देने के लिए तुषार गोयल को तीन करोड़ देना तय हुआ था।