एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल के अधिकारियों के अनुसार नोट का नंबर दिल्ली पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने आरबीआई से पता करवाया है तो पता चला है कि ये 100 रुपये के नोट का नंबर है। मादक पदार्थ तस्कर बोलते थे नोट.. क्या है। इसके बाद अगला नोट का नंबर बताता था। दूसरी तरफ महिपालपुर कोकीन के आरोपी तुषार गोयल ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि ये इंटरनेशनल ड्रग्स कॉर्टेल इससे पहले 100 किलो कोकीन मंगाकर भारत में खपत कर चुका है। दिल्ली पुलिस को इस खेप के बारे में पता नहीं चला था। ये खेप तुषार गोयल के यहां से आगे कहां गई है ये उसे भी पता नहीं है।