यदि आप भी YouTube कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिवाली के खास मौके पर YouTube ने क्रिएटर्स को कमाई का एक शानदार मौका दिया है। अब YouTube क्रिएटर्स एफलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से भी अपनी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए YouTube ने प्रोडक्ट टैग फीचर पेश किया है और ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह नई पेशकश YouTube के हाल ही में लॉन्च किए गए YouTube Shopping एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे भारत में चुनिंदा YouTubers के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

    YouTube का कहना है कि भारत के मेट्रो शहरों में 65 प्रतिशत और टियर-2 शहरों में 85 प्रतिशत यूजर्स YouTube क्रिएटर्स पर पारंपरिक सेलेब्रिटीज से अधिक भरोसा करते हैं, जैसा कि India e-Conomy रिपोर्ट में बताया गया है। यूजर्स वीडियो के डिस्क्रिप्शन और प्रोडक्ट सेक्शन में टैग किए गए प्रोडक्ट की जानकारी देख सकते हैं। किसी प्रोडक्ट पर क्लिक करने से दर्शक सीधे ई-कॉमर्स की प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां वे खरीदारी पूरी कर सकते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि यदि कोई क्रिएटर किसी प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहा है, तो उसे सीधे वीडियो में लिंक कर सके।

    कौन-कौन कर सकेगा इस फीचर का इस्तेमाल

    • आपका चैनल YouTube पार्टनर प्रोग्राम में होना चाहिए।
    • आपके चैनल के 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर होने चाहिए।
    • आपका चैनल संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, भारत, थाईलैंड या वियतनाम में आधारित होना चाहिए।
    • आपका चैनल म्यूजिक चैनल या आधिकारिक आर्टिस्ट चैनल नहीं होना चाहिए और म्यूजिक पार्टनर (जैसे म्यूजिक लेबल्स, पब्लिशर्स या VEVO) के साथ नहीं जुड़ा होना चाहिए।
    • आपके चैनल का ऑडियंस “Made for Kids” के रूप में सेट नहीं होना चाहिए, और न ही आपके चैनल पर बच्चों के लिए बनाए गए वीडियो की महत्वपूर्ण संख्या होनी चाहिए।