मानव तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम 10 राज्यों में पहुंची हुई है, जहां अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इन राज्यों में त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल हैं.

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मानव तस्करी मामले में जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. वहीं असम के गुवाहाटी में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. जिन 10 राज्यों में एनआईए की यह कार्रवाई चल रही है, उनमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल है.