पंजाब में मौसम की मार हर वर्ग पर पड़ रही है। नए साल की शुरुआत से ही ठंड और धुंध का असर बढ़ गया है। वहीं आने वाले दिनों में भी राहत के आसार नहीं हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने पंजाब में मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए बेहद घनी धुंध का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि ड्राइविंग के दौरान एहतियात बरतें। क्योंकि धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी बीच सोमवार को घनी धुंध के चलते अमृतसर में दृश्यता शून्य रही। वहीं लुधियाना में 100 मीटर और पटियाला में 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। विभाग ने मंगलवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 जनवरी को पंजाब में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से तीन दिन पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

    पंजाब के तापमान में सोमवार को 0.4 डिग्री की कमी दर्ज है। अमृतसर व बठिंडा का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। अमृतसर का पारा 15.0 (सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे), लुधियाना का 17.1 डिग्री, पटियाला का 18.2 डिग्री, सबसे अधिक 22.2 डिग्री का पारा पठानकोट का, बठिंडा का 18.,0 डिग्री (सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे), बरनाला का 13.6 डिग्री, फरीदकोट का 15.9 डिग्री, मोगा का 14.4 डिग्री, संगरूर का 17.3 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर बना है। सबसे कम 6 डिग्री का पारा नवांशहर का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री, लुधियाना का 8.4 डिग्री, पटियाला का 8.3 डिग्री, पठानकोट का 9.5 डिग्री, बठिंडा का 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।