प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में भाजयुमो नेता अभिषेक धवन द्वारा मन्दिर कमेटी के सहयोग से समारोह करवाया- -श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चन्द्रकांत और उत्तर क्षेत्री प्रचारक प्रमोद कुमार पहुंचे, अभिषेक धवन ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता-

    फिरोजपुर. (जतिंदर पिंकल) अयोध्या धाम मेें भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जाग्रति हेतू छावनी के राम बाग रोड़ स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक धवन द्वारा मन्दिर की संभाल कमेटी के सहयोग से भव्य समारोह में शहर-छावनी की समस्त धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया था।

    कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्रीय सामाजिक समरस्ता प्रमुख प्रमोद कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पंजाब के सह: संयोजक चन्द्रकांत, विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश, मन्दिर संस्थापक व छावनी परिषद के सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक धवन द्वारा की गई। धवन ने सभी का स्वागत किया और ज्योति प्रवज्जलित की रस्म के बाद चन्द्रकांत द्वारा भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डाला गया।

    गौ प्रचारक चन्द्रकांत ने कहा कि सभी को भगवान राम द्वारा किए गए कार्यो को करना चाहिए और कृष्ण के बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माता शबरी ने 13 वर्ष की आयु से भगवान राम की प्रतीक्षा शुरू की थी और 97 वर्ष की आयु में राम शबरी की कुटिया में पहुंचे और उसके बेर खाए। जिसके बाद शबरी ने उन्हें आगे का रास्ता बताया।

    मुख्यातिथि प्रमोद कुमार ने कहा कि मर्यादा पुरूषोतम राम से 10 हजार पूर्व ही भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर दी थी और उन्हीं के आश्रम में लव-कुश बड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि रामायण जैसा ग्रंथ देने में भगवान वाल्मीकि का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आयोध्या धाम में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा भगवान वाल्मीकि, माता आहिल्या, माता शबरी सहित अन्य के भी मन्दिर बनाए जा रहे है। उन्होंने सभी से आहवान किया कि 22 जनवरी को इस महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाए।

    अभिषेक धवन ने कहा कि 497 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद ही आयोध्या में राम मन्दिर का निर्माण संभव हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश हित में अनेको कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओ का एकमंच पर एकत्रित होना आपसी एकता का सबूत देता है।

    एडवोकेट योगेश गुप्ता ने कहा कि मन्दिर की संभाल कमेटी द्वारा समय-समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्य किए जाते है। उन्होंने सभी भक्तो को राम मन्दिर के भव्य निर्माण की बधाई भी दी है।

    कार्यक्रम में 1990 और 1992 में कार सेवा के लिए फिरोजपुर से गए सभी कारसेवको व उनके परिवार का भी सम्मान किया गया। आयोजको द्वारा धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठता के कार्य करने वाली संस्थाओ का सम्मान किया गया और 22 जनवरी को होने वाले समारोह को धूमधाम से मनाने का आहवान किया गया।

    इस अवसर पर सुशील गुप्ता, सुनील जैन, इंद्रप्रकाश गुप्ता, आशु, गगन, पार्थ, मनीश शर्मा, गगन कक्कड़, निक्कड़ा, सतीश धवन, संदीप अरोड़ा, दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।