दिल्ली से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान की रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KJA) पर आपात लैंडिंग के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान से उतरे यात्रियों को न तो एयरपोर्ट पर ठीक से खाना मिला और न ही पानी। यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर एयर इंडिया से मदद की गुहार लगाई। यात्रियों की सहायता के लिए एयर इंडिया ने मुंबई से एक फ्लाइट रवाना की है। साथ ही भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को होटल मुहैया कराने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।गुरुवार रात को दिल्ली से अमेरिका जाने वाले विमान को डायवर्ट कर रूस में लैंड कराया गया था। एयर इंडिया ने बताया कि विमान संख्या एआई-183 को कॉकपिट क्रू द्वारा कार्गो होल्ड एरिया में तकनीकी खराबी पता चलने पर विमान को रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KJA) की तरफ मोड़ा गया और विमान सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान में 225 यात्री और चालक दल के 19 सदस्य थे, जिन्हें केजेए पर सुरक्षित उतारने के बाद टर्मिनल भवन में ले जाया गया।रूसी वीजा न होने के चलते यात्री होटल में भी नहीं जा सके। उनको एयरपोर्ट पर ही रात गुजारनी पड़ी। हालात यह रहे कि यात्रियों को न तो खाना मिला और न ही पानी। कई यात्री इसके चलते परेशान नजर आए। यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का स्टाफ नहीं है। ऐसे में यहां कोई मदद नहीं मिल पा रही है। इंडियन करेंसी न चलने से यात्री एयरपोर्ट पर कुछ खरीद भी नहीं पा रहे हैं।