जालंधर(विक्की सूरी):- जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 38, 39, 40 और 41 में आम आदमी पार्टी ने दर्जनों मीटिंगे की । जिसमें जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जालंधर वेस्ट का विकास चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर आप के उम्मीदवार को विजय बनाएं। हमें पूरा विश्वास है कि जालंधर वेस्ट के लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे | मोहिंदर भगत ने कहा कि उप चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर मे पूरा जोश है और जालंधर वेस्ट चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जालंधर वेस्ट के लोग समझ गए है कि जिसकी सरकार उसका ही एम.एल.ऐ. बनाया जाए, ताकि लोगों की समस्याएं पहल के आधार पर हल हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है। सभी कार्यकर्ता अपने इलाके में आम आदमी पार्टी के लिए डटकर मेहनत करें और जालंधर का विकास और लोगों की समस्याओं का हल कराना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में पंजाब सरकार हर दिन कुछ नया और अच्छा करने का प्रयास कर रही है | आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की जनता को स्कूल ऑफ़ एमिनेंस,मोहल्ला क्लिनिक,मुफ्त बिजली और भर्ष्टाचार का खात्मा करना आदि कार्य किए है । भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब को विकास की राह पर ले जा रही है। इसलिए सभी से मेरा निवेदन है कि 10 जुलाई को झाड़ू का बटन दबाएँ।