पंजाब से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार राज्य की जनता को पेट्रोल-डीजल को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (पी.पी.डी.ए. पी) ने 22 फरवरी को पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद करने का ऐलान किया है। पी.पी.डी.ए. पी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा का कहना है कि 2017 से तेल विपणन कंपनियां पेट्रोलम डीलर्स के मार्जिन में बढ़ोतरी नहीं कर रही है। कई बार तेल कंपनियों के अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, यहां तक कि प्रधानमंत्री को भी इसकी कॉपी भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं हो पा रहा है।

    संगठन के प्रवक्ताओं का कहना है कि डीलर्स 15 फरवरी को नो परचेज डे रखेंगे यानि की तेल कंपनियों से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी नहीं करेंगे। इसके तहत 17 फरवरी को भी राज्य भर में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को किसानों के भारत बंद का समर्थन भी किया जाएगा।