पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, जालंधर कैंट ने शुक्रवार को 21वीं सदी के लिए आवश्यक कौशल” विषय पर एक सफलतापूर्वक कार्यशाला का आयोजन किया गया । आमन्त्रित वक्ता डॉ. नकुल कुंद्रा, (एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने समकालीन परिदृश्य में महत्वपूर्ण संचार कौशल पर केंद्रित प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कार्यशाला में व्यावहारिक तकनीकों पर प्रकाश डाला गया, जो आज की गतिशील दुनिया में प्रचलित चुनौतियों का कुशलतापूर्वक समाधान करती हैं। विद्यार्थियों ने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों परिदृश्यों पर लागू प्रभावी संचार कौशल के बारे में जानकारी प्राप्त की।प्राचार्य श्री रविंदर कुमार ने 21वीं सदी के कौशलों को छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताते हुए इस कार्यशाला को उपयोगी बताया। डॉo रंजन बाला ने सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद दिया।