सोमवार को पूरे देश के साथ में भी होली का पर्व हर्षोल्लास से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। अब मंगलवार को पुलिस होली का पर्व मना रही है। होली का पर्व रंगों का पर्व है, लेकिन विवाद की घटनाएं भी घटित होती हैं।

    सोमवार को दमोह जिले में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शहर में जगह, जगह पुलिस बल तैनात था, ताकि बेवजह विवाद न हो सके और यही कारण रहा की लोगों ने होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया। यदि बिना मर्जी के कहीं किसी को रंग लगाने की जानकारी भी मिलती तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाती। शाम को पुरुष के साथ महिलाएं भी पार्क की ओर घूमने निकली कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी।

    पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाई

    मंगलवार को पुलिस की होली खेलने का समय था। दमोह कोतवाली में टीआई आनंद सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर बैंड बाजे की धुन पर डांस किया और एक दूसरे को रंग लगाया। उसके बाद पुलिस लाइन में जिले के सभी थानों के प्रभारियों के साथ एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी की मौजूदगी में पुलिस के अधिकारी और जवानों ने होली खेली।

    इस मौके पर एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीओपी पथरिया रघु केसरी, हटा एसडीओपी नीतेश पटेल, आरआई हेमंत बरहैया सहित जिले के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और जिला पुलिस बल की होली खेली गई। फायर बिग्रेड के वाटर केनन की बौछार के बीच पुलिसकर्मी होली खेलते रहे।