जिला कपूरथला के गांव खोजेवाला के रहने वाले अर्जुन अवार्डी डी.एस.पी. दलवीर सिंह दयोल के 31 दिसंबर की रात को हुए मर्डर को अभी तक कमिश्नरेट पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई है लेकिन अधिकारियों का दावा है कि इसे बहुत जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। थाना नंबर-2 में पड़ते इलाके बस्ती बावा खेल नहर के नजदीक उक्त डी.एस.पी. का खून से लथपथ हालत में शव पुलिस को बरामद हुआ था। नए साल -2024 के पहले दिन ही पुलिस अधिकारी के हुए मर्डर ने कमिश्नरेट पुलिस को हिलाकर रख दिया है।
बीते दिन थाना नंबर-2 की पुलिस द्वारा मृतक डी.एस.पी. दयोल का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद उसका शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम डाक्टरों की तीन मैंबरी टीम द्वारा किया गया। डाक्टर सच्चर, डा. तेजस्वी व डा.गगन के मताबिक मृतक डी.एस.पी. के सिर में एक गोली मारी गई जो कि सिर के आर-पार होकर बाहर निकल गई।
डाक्टरी टीम ने विसरा को जांच के लिए खरड़ स्थित एफ.एस.एल. में भेज दिया गया है जबकि वारदात वाली जगह से मिले मृतक पुलिस अधिकारी के बल्ड, चली गोली के खोल व सिक्के को मोहाली भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक डी.एस.पी. दयोल के मर्डर केस को ट्रेस करने की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा सी.आई.ए. स्टाफ, क्राइम ब्रांच व स्पेशल सैल को सौंपी गई है।