साउथ अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें ‘द राजा साब’ के अलावा अब प्रशांत वर्मा की आगामी फिल्म का भी नाम शामिल हो गया है। इस फिल्म का नाम ‘बाका’ हो सकता है।

[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]

प्रशांत-प्रभास की आगामी फिल्म का क्या होगा नाम?
123 तेलुगु डॉट कॉम के अनुसार, प्रभास निर्देशक प्रशांत वर्मा के साथ एक फिल्म के लिए प्लान बना रहे हैं, जो ‘बकासुर’ की पुरानी कहानी पर आधारित होगी। वहीं प्रशांत वर्मा और प्रभास की इस फिल्म का नाम ‘बाका’ हो सकता है।

फिल्म से जुड़ी जानकारी
हाल ही में प्रशांत वर्मा की इस आगामी फिल्म के लिए हैदराबाद में प्रभास का लुक टेस्ट और एक अनाउंसमेंट वीडियो शूट किया गया था। अगले महीने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकती है। फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ की अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे इस फिल्म में  मुख्य हीरोइन बन सकती हैं। साथ ही, कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाएंगे, जो थोड़ा नकारात्मक होगा।
प्रभास से पहले रणवीर सिंह थे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हनुमान निर्देशक प्रशांत वर्मा के साथ पहले रणवीर सिंह इस प्रोजोक्ट में काम कर रहे थे। उनका एक अनाउसमेंट वीडियो भी शूट हुआ था, लेकिन ना जाने अचानक ऐसा क्या हुआ कि रणवीर ने यह फिल्म छोड़ दी। वहीं रणवीर के बाद अब इस फिल्म के लिए प्रभास को फाइनल किया गया है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

फिलहाल प्रभास ‘द राजा साब’ और हनु राघवपुडी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके पास ‘स्पिरिट’, ‘कल्कि 2’ और ‘सालार 2’ जैसी बड़ी फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें से ‘द राजा साब’, जो एक रोमांटिक हॉरर फिल्म है और मारुति ने बनाई है, जो इन सभी फिल्मों में से सबसे पहले रिलीज होगी।