अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन भारत ही नहीं, बल्कि अब दुनियाभर में छप्पड़फाड़ कमाई की। शुक्रवार शाम को फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की कमाई के आंकड़ें साझा किए हैं। फिल्म की टीम के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में पहले दिन 294 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    पुष्पा 2′ की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा ऐसे समझें- 

    पेड प्रिव्यू के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन175.65 करोड़ रुपये
    विदेशों से कमाई118.35 करोड़ रुपये
    कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन294 करोड़ रुपये

    सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’
    दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के पास था। ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके साथ ‘पुष्पा 2’ देश ही नहीं, दुनियाभर में भी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन निजाम क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया।

    दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
    फिल्में कमाई
    पुष्पा 2 द रूल294 करोड़ रुपये
    आरआरआर223 करोड़ रुपये
    कल्कि 2898 एडी191.5 करोड़ रुपये
    केजीएफ 2164 करोड़ रुपये
     जवान131.5 करोड़ रुपये
    बाहुबली 2121 करोड़ रुपये

     

    हिंदी भाषा में भी ‘पुष्पा 2’ कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
    फिल्मेंकलेक्शन
    पुष्पा 2 द रूल72 करोड़ रुपये
    जवान65.5 करोड़ रुपये
    स्त्री 255.40 करोड़ रुपये
    पठान55 करोड़ रुपये
    एनिमल54.75 करोड़ रुपये

     

    पुष्पा 2 ने पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
    पुष्पा 2: द रूल ने अपने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई और तेलुगु और हिंदी दोनों में एक ही दिन में 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई। यह फिल्म जवान को पछाड़कर 72 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है और हिंदी में डब की गई फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। यह कल्कि 2898 एडी को पछाड़कर किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी विदेशी ओपनिंग भी है।