कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद ही यानि मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है। लोकसभा की हाउस समिति ने मंगलवार को राहुल गांधी को सरकारी बंगला आवंटित किया। वहीं सरकारी बंगला वापस मिलने पर राहुल गांधी ने कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी। इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता बहान होने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
सांसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अप्रैल में ही सरकारी बंगला खाली कर दिया था। राहुल गांधी 12, तुगलक लेन बंगले में रह रहे थे। राहुल करीब 19 साल से इस घर में रह रहे थे। बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने ‘सच बोलने की कीमत चुकाई’ हैं।