ऑफिस में बैठकर किए जाने वाले कार्यों (व्हाइट कॉलर जॉब) के लिए भर्ती गतिविधियां जनवरी में चार फीसदी बढ़ गईं। नौकरियां देने में एफएमसीजी कंपनियां अग्रणी रहीं। भर्ती गतिविधियों से जुड़ेे पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने नौकरी जॉबस्पीक सूचकांक के आधार पर सोमवार को जनवरी में भर्ती गतिविधियां तेज होने की जानकारी दी।

[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]

कुल भर्तियों में एफएमसीजी कंपनियों की हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, एफएमसीजी कंपनियों की कुल भर्तियों में 16 फीसदी हिस्सेदारी रही। बीमा का 15 फीसदी और औषधि का 11 फीसदी योगदान रहा। इन प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के साथ भर्ती माहौल स्थिर रहा। आतिथ्य क्षेत्र में भर्तियों में आठ फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि आईटी भर्ती सपाट रही है।जनवरी के भर्ती परिदृश्य में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों ने क्रमशः 35 फीसदी एवं 32 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। नौकरी डॉट कॉम के मुख्य कारोबार अधिकारी पवन गोयल ने कहा, पिछले साल जनवरी में भर्तियों में 11 फीसदी की निराशाजनक गिरावट रही थी।

इसके उलट, 2025 की शुरुआत सकारात्मक रही है। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के कारण भर्ती गतिविधियां संयमित रही हैं। हालांकि, एफएमसीजी, औषधि, बीमा और आतिथ्य जैसे अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि कार्यालय भूमिकाओं के लिए अच्छा संकेत है। आगे भी भर्तियों में तेजी की उम्मीद है।