समराला में घने कोहरे के कारण गाड़ियों की टक्कर हो जाने से घटे हादसे को लेकर पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”आज सुबह घने कोहरे के कारण समराला के पास बड़ा हादसा हुआ है जहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं… कई लोगो के घायल होने की खबर है… मैंने प्रशासन को तुरंत घायलों की मदद करने के लिए कहा है और मैं लगातार प्रशासन से संपर्क में हूं…। लोगों को भी अपील करता हूं कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा तो सावधानी से गाड़ियां चलाएं।”

[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]

गौरतलब है कि पंजाब में घने कोहरे के कारण आज सुबह बड़ा हादसा हुआ था। इसमें लुधियाना चंडीगढ़ हाईवे पिंड निलो के नजदीक तेज रफ्तार 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। इस दौरान एक शख्स 4 घंटे तक गाड़ी के अंदर फंसा रहा, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।