iPhone 16e की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस कीमत में बेस यानी 128GB वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 256GB की कीमत 69,900 रुपये और 512GB की कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 16e की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से हो रही थी और अब आज से बिक्री शुरू हो रही है। iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
iPhone 16e में स्टेरियो स्पीकर्स हैं और हैंडसेट 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, और GPS कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह चुनिंदा क्षेत्रों में Apple की इमरजेंसी SOS वाया सैटेलाइट फीचर का भी सपोर्ट करता है। इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।