जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होगी। इस फिल्म में हीरोइन के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। लेकिन साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल का भी ‘सिकंदर’ में अहम रोल है। काजल ने पहले भी कुछ चुनिंदा बॉलीवुड फिल्में की हैं। जानिए, काजल अग्रवाल की हिंदी फिल्मों और किरदारों के बारे में।

सिंघम
काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से की थी, इसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार की बहन के रोल में दिखीं। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई। समीर कार्णिक निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और विवेक ओबेरॉय जैसे अभिनेता भी थे। लेकिन फिल्म चली नहीं ऐसे में काजल ने दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख किया वह तेलुगू, तमिल फिल्में करनी लगीं, हीरोइन के तौर पर वहां मशहूर हुईं। फिर साल 2011 में काजल अग्रवाल, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ में काव्या के किरदार में दिखीं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया।
स्पेशल छब्बीस
साल 2013 में काजल अग्रवाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘स्पेशल 26’ में दिखीं। फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था। अक्षय ने फिल्म में नकली सीबीआई ऑफिसर का रोल किया, वहीं काजल उनकी प्रेमिका के रोल में दिखीं।
दो लफ्जों की कहानी
काजल अग्रवाल ने रणदीप हुड्डा के साथ एक लव स्टोरी फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी(2016)’ की थी। इस फिल्म में वह एक अंधी लड़की के रोल में दिखीं। दीपक तिजोरी निर्देशित फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ एक कोरियन फिल्म ‘ऑलवेज’ का रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताे नहीं चली लेकिन दर्शकों को रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल की जोड़ी जरूर पसंद आई।
मुंबई सागा
संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म ‘मुंबई सागा(2021)’ की कहानी में 80-90 के दशक में बदलते हुए मुंबई को दिखाया गया, साथ ही कैसे अपराध के शिकंजे में यह शहर फंस गया है। इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने जॉन अब्राहम के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाई।