फिल्म  ‘गदर एक प्रेम कथा’ से सकीना बन दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल को लोगों ने ‘गदर 2’ में भी काफी पसंद किया था। फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रहा था। फिल्म को लेकर 22 साल बाद भी लोगों का क्रेज कम नहीं हुआ। फैंस को अब इसके तीसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, निर्देशक ने इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब खुद अमीषा पटेल ने सीक्वल को लेकर अपडेट साझा किया है।

    ‘गदर 3’ के बारे में की बात
    अमीषा पटेल हाल ही में, नए साल के मौके पर चित्तोड़गढ़ पहुंचीं, जहां शाही अंदाज में अभिनेत्री का स्वागत हुआ और उनकी एक नजर पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। चित्तौड़गढ़ में अमीषा प्रशंसकों से तो मिली ही, लेकिन जब अभिनेत्री ने ‘गदर 3’ के बारे में पूछा गया तो वह सीक्वल को लेकर नया अपडेट साझा करने से भी नहीं चूकीं। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

    अभिनेत्री का बयान हुआ वायरल
    सोशल मीडिया पर ‘गदर 3’ को लेकर अमीषा का यह बयान वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने उनसे पूछा कि क्या वह ‘गदर 3’ में भी नजर आएंगी। इस पर अभिनेत्री ने जवाब दिया, , ‘बिल्कुल! तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी है।’ अभिनेत्री के इस बयान ने प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर कर दिया। बता दें कि चित्तौड़गढ़ में अमीषा का स्वागत ढोल और नगाड़ों के साथ हुआ। लोगों ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और ढेर सारी बातें की।

    इस वजह से चित्तोड़गढ़ पहुंचीं अमीषा
    बता दें कि अमीषा चित्तौड़गढ़ एक मिष्ठान प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में गई थीं। अभिनेत्री की मौजूदगी से फैंस की भीड़ संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यही नहीं, वहां का यातायात भी काफी बाधित हो गया और सुरक्षा कारणों से अमीषा को समारोह खत्म होते ही वहां से निकलना पड़ा।

    इस फिल्म में आई थीं नजर
    अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म में नजर आई थीं। 22 साल के बाद ‘गदर 2’ फिल्म ने पर्दे पर फिर से वहीं दम दिखाया जो ‘गदर’ ने दिखाया था।