जालंधर (नवीन पूरी): चोगिट्टी पुल के निर्माण को लेकर जहां जनता पिछले काफी सालों से परेशान है वहीं स्थानीय दुकानदार पुल का निर्माण पूरा होने के बाद भी पुल को जनता के लिए न खोलने के कारण धरना देने को मजबूर हो गये। आज स्थानीय दुकानदारों ने पुल के पास धरना देखकर अपना विरोध जताया ।जहां जनता पिछले काफी दिनों से पुल के खुलने का इंतजार कर रही है वही फ्लाईओवर राजनीतिक रसूखदारों द्वारा उद्घाटन के लिए इंतजार करने में त्रस्त है
जनता का कहना है कि पुल न खुलने की वजह से सिर्फ राजीनीतिक लोगों द्वारा वाहवाही लूटने के उद्देश्य से लटक रहा है।आपको बता दे कि इस फ्लाई ओवर के न खुलने से कई कॉलोनियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है लोगों को पिछले कई सालों से रोज़ाना रेलवे फाटक की मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है।
खबर खबर लिखने के दौरान ही प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को विधायक रमन अरोड़ा तक पहुंचा इसके बाद तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से बात की और इस पुल को जल्द खोलने की कोशिशें में जुट गये और अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द स्कूल को खोलने के लिए कहा शुक्रवार को पुल के विषय पर बात करने के लिए सभी अधिकारियों को कल निर्माण स्थान पर ही इकट्ठा होने के लिए विधायक द्वारा बोला गया है