मुंबई के नजदीक एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात की है, मुंबई के नजदीक, ठाणे के मीरा रोड इलाके में व्यापारी शम्स तबरेज अंसारी उर्फ सोनू की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में पता चला है कि मृतक एक आपराधिक मामले में मुख्य गवाह था।

    पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
    35 वर्षीय शम्स तबरेज अंसारी पर हमला शुक्रवार रात करीब 10 बजे मीरा रोड के शांति शॉपिंग सेंटर में हुआ। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने करीब से अंसारी के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। अंसारी एक आपराधिक मामले में मुख्य गवाह था और उसके बीते कई दिनों से जान से मारे जाने की धमकियां मिल रहीं थी। अंसारी ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी। घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।