जालंधर (विक्की सूरी, अभय , शिवम) : श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब में मेला हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। श्रद्धालु ढोल-नगाड़े लेकर बाबा जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बाबा सोढल मार्ग पर बच्चों के खिलौने और तरह-तरह के बर्तनों की दुकानें भी सजाई जाती है। बाबा सोडल जी का पावन मेला जो के इस वर्ष 28 सितंबर को आ रहा है जिस में 27 सितंबर सुबह 5 बजे पंचामृत से बाबा जी की मूर्ति का स्नान व पूजन कराया जाएगा। 10 : 30 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा व शाम 4 बजे मेले का उद्घाटन होगा और 5 बजे बाबा जी का ध्वजारोहण किया जाएगा । रात्रि 9 बजे जागरण की पूजा होगी और 9 :30 बजे जागरण का शुभारंभ किया जाएगा । श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर में पुलिस प्रशासन की ओर से भी अच्छे प्रबंध किए जा रहे हैं।

    इस मौके पर वेलकम पंजाब न्यूज़ ओर जागरूक पंजाब अपने न्यूज़ चैनल पर लाइव तस्वीर आपके साथ शेयर करेंगे।