यूपीआई : एक माह में रिकॉर्ड 16.99 अरब बार लेनदेन
जनवरी में यूपीआई से रिकॉर्ड 16.99 अरब बार लेनदेन हुआ। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह लेनदेन किसी भी महीने में दर्ज की गई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। बयान में कहा गया कि 2023-24 से डिजिटल भुगतान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) भारत के डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की आधारशिला है। यह देश भर में खुदरा भुगतानों में 80 प्रतिशत का योगदान देता है। 2023-24 में यूपीआई से कुल लेनदेन 131 अरब बार दर्ज किया गया था। उपयोग में आसानी, बैंकों और फिनटेक प्लेटफार्मों के बढ़ते नेटवर्क के साथ, यूपीआई देश भर में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए वास्तविक समय के भुगतान का पसंदीदा तरीका है। देश में 80 से अधिक यूपीआई एप हैं। 641 बैंक वर्तमान में यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र पर सक्रिय हैं।
