Google ने Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर दी है जिसके तहत चार नए पिक्सल फोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Google Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं। इन फोन की लॉन्चिंग के साथ ही Pixel 8 को कंपनी ने भारतीय बाजार में सस्ता कर दिया है।
Google Pixel 8 पर मिलने वाली छूट
Pixel 8 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को महज 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 75,999 रुपये थी। इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत इस फोन पर 4,000 रुपये की छूट भी मिल रही है।
Google Pixel 8 की स्पेसिफिकेशन
Google Pixel 8 को 6.2 इंच Actua डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसके साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। पिक्सल 8 के साथ ग्लास फिनिश डिजाइन है। पिक्सल 8 के कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 10.5 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। फोन में 4575mAh की बैटरी और 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।