भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ शुरू हो गया है। महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे ने पंजाब से स्पेशल ट्रेन चलेगी है। उत्तर रेलवे की तरफ से कुंभ मेले पर अतिरिक्त भीड़ की निकासी और यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -फाफामऊ के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन (04601/04602) चलाई जाएगी। ये ट्रेन 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सुबह 03:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी और वापसी की दिशा में 25 जनवरी की शाम 19:30 बजे फाफामऊ से रवाना होकर अगले दिन रात्रि 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।

    ये ट्रेन अप और डाउन के दौरान उधमपुर , जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह से रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर-फाफामऊ के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन (04661/04662) और फिरोजपुर कैंट-फाफामऊ के बीच आरक्षित स्पेशल ट्रेन (04663/04664) का भी संचालन किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी व समयसारणी रेलयात्री रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 तथा एनटीईएस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

    अमृतसर ट्रेन का ये है शेड्यूल
    रेल अधिकारियों के मुताबिक कुंभ मेला को लेकर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से फाफामऊ के लिए नौ, 19 जनवरी व छह फरवरी (03 ट्रिप) से चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04662 अमृतसर से रात 20:10 बजे चलेगी जो अगले दिन शाम 19:00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04661 फाफामऊ से अमृतसर के लिए 11, 21 जनवरी और आठ फरवरी (03 ट्रिप) को चलेगी। यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04661 फाफामऊ से सुबह 06:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
    मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

    फिरोजपुर ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल
    इसी तरह फिरोजपुर कैंट से चलने वाली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04664 फाफामऊ के लिए 25 जनवरी (01 ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से दोपहर 13:25 बजे चलकर करके अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में आरक्षित स्पेशल ट्रेन 04663 फाफामऊ से फिरोजपुर कैंट के लिए 26 जनवरी (01 ट्रिप) को चलेगी। यह ट्रेन फाफामऊ से शाम 19:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 16:45 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
    यह ट्रेन ट्रेन फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।