पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख रही है। अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फिल्म का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, मुफासा भी अपनी शानदार कहानी की वजह से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा सिनेमाघरों में बेबी जॉन भी प्रदर्शित हो रही है। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
बेबी जॉन का फ्लॉप प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबी जॉन को 180-185 करोड़ के आस-पास के बजट से बनाया गया है। हालांकि, यह फिल्म अपनी लागत का एक तिहाई भी वसूल नहीं कर सकी है। इस फिल्म से वरुण को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन बेबी जॉन उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन चुकी है।
बेबी जॉन की 12वें दिन हुई मजह इतनी कमाई
पहले दिन से ही बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी है। पहले हफ्ते में यह फिल्म महज 36.4 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर सकी। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म टिकट खिड़की पर रेंगती दिख रही है। 12वें दिन इस फिल्म ने 90 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 38.6 करोड़ रुपये हो गया है।
मुफासा की तेज हुई रफ्तार
भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में मुफासा द लायन किंग कामयाब रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ रही है। डेडपूल एंड वूल्वरिन को पीछे छोड़कर यह भारत में 2024 की नंबर वन हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 17वें दिन इस फिल्म रफ्तार और भी तेज नजर आई। तीसरे रविवार को फिल्म ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 136.5 करोड़ रुपये हो गई है।