देश भर के लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी इंटर्नशिप के अवसर तलाश रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत, चुने गए उम्मीदवारों को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन की अंतिम तिथि और आयु सीमा 

    पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12 मार्च 2025 तक आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

    किसे मिलेगा इंटर्नशिप का मौका  

    इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत कुल 1 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, फार्मा, एविएशन, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, FMCG, पेट्रोलियम, जेम्स एंड जूलरी और हाउसिंग जैसे उद्योगों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर से युवा अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं और भविष्य में बेहतर करियर की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

    योग्यता मानदंड 

    • उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे युवा आवेदन कर सकते हैं।
    • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो।
    • अगर परिवार में कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में है तो वह आवेदन नहीं कर पाएगा।
    • IIT, IIM, IISER, NID जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएशन करने वाले युवा आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।

    युवाओं को मिलेगा हर महीने स्टाइपेंड

    PM इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत उम्मीदवारों को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। इस राशि का 4500 रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 500 रुपये CSR फंड से प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, एकमुश्त 6000 रुपये भी प्रदान किए जाएंगे।

    PM इंटर्नशिप योजना 2025: आवेदन कैसे करें?

    • सबसे पहले, उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा।
    • होमपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
    • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करें।
    • आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • आवेदन फॉर्म को चेक करें और सबमिट करें।
    • भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।