फगवाड़ा (नरेश पस्सी ): लुधियाना में शरारती तत्वों द्वारा भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं को खंडित किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए शिव सेना पंजाब ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं डीजीपी गौरव यादव से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आज यहां वार्तालाप में शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, फगवाड़ा सिटी प्रधान अंकुर बेदी के अलावा वरिष्ठ नेता बब्बू चोपड़ा, विनोद गुप्ता सहित डिंपी बेदी व चरणजीत सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व से ठीक पहले लुधियाना जैसे महानगर जहां आधी से अधिक आबादी हिन्दु समाज से संबंधित है, वहां मूर्तियों को खंडित करने जैसी घटना के पीछे माहौल बिगाडऩे की गहरी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। अत: पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करके साजिश का पर्दाफाश करे। इन्द्रजीत करवल और राजेश पलटा ने कहा कि हिन्दू समाज की सहनशीलता की खास कर पंजाब में बार-बार परीक्षा ली जाती है मगर पुलिस प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं होती जबकि अन्य समुदायों से संबंधित बेअदबी के मामलों में पुलिस पूरी गंभीरता दिखाती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म प्रेमी लोग महाशिवरात्रि उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों की सुरक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। शिव सेना नेताओं ने एस.एस.पी. कपूरथला एवं एस.पी. फगवाड़ा से भी पुरजोर मांग कर कहा कि लुधियाना की घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फगवाड़ा में सभी मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि लुधियाना की घटना के आरोपियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई न हुई अथवा महाशिवरात्रि उत्सव एवं शोभायात्राओं में किसी तरह की शरारत हुई तो हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा।