जालंधर (विक्की सूरी )जालंधर में वार्ड नंबर 41 42 43 मैं आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को सुख और गीला कूड़ा अलग से फेंकने की अपील की गई इस अवसर पर दुकानदारों को साफ सफाई का खास ध्यान रखने की अपील की गई ऐसा न करने पर अधिनियम 2016 के तहत चालान काटे जाएंगे इस अवसर पर cf मैडम सुमन जी मोटीवेटर वंदना मैडम निर्मल और इलाके के दुकानदार मौजूद थी