भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब BSNL 5G की तैयारी कर रहा है। भले ही अभी देश के करोड़ों ग्राहकों के BSNL 4G का इंतजार है लेकिन 5G की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसकी पुष्टि खुद दूरसंचार विभाग ने की है। विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत का 5G के लिए तैयारी! C-DOT और BSNL मिलकर इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं। बता दें कि इस साल के अंत तक देश में 1 लाख 4G टावर लगवाने का लक्ष्य है।BSNL पहले से ही 5G का परीक्षण कर रहा है। यह परीक्षण BSNL और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (C-DoT) द्वारा किया जा रहा है। C-DoT वही संस्था है जो 4G के लिए नेटवर्क कोर भी प्रदान कर रही है।

    यह कोर 4G और 5G दोनों के लिए इस्तेमाल हो सकता है, जिसके लिए केवल न्यूनतम अपग्रेड की आवश्यकता होगी। यही BSNL और C-DoT परीक्षण कर रहे हैं। यह होगा यदि हमें IMC (इंडिया मोबाइल कांग्रेस) 2024 के दौरान BSNL से 5G का कोई प्रदर्शन देखने को मिले।बता दें कि कुछ दिन पहले ही BSNL ने कहा था कि वह अपने ग्राहकों को यूनिवर्सल सिम कार्ड दे रहा है। इस सिम कार्ड का फायदा यह होगा कि 5जी आने के बाद यूजर्स को सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी।