जालंधर :(विक्की सूरी) जालंधर लांबड़ा के टॉवर एन्क्लेव फेज-3 में अपने मां-बाप और भाई की प्रापर्टी के लिए हत्या करने वाले कलयुगी बेटे की गिरफ्तारी दिखा कर पुलिस ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले उसने अपने पिता पर 5 फायर किए। दोनों में हाथापाई हुई तो फिर 5वां फायर पिता को मारा जिससे उनकी मौत हो गई। आधे घंटे तक वह अपनी मां और भाई का इंतजार करता रहा जिन्हें गोलियां मारने के बाद वह घर में बलास्ट करने की नीयत से गैस सिलैंडर की सप्लाई ऑन करके मोमबत्ती जला कर घर के बाहर स्थित दुकान से एनर्जी ड्रिंक पीने गया और फिर फूकरे मूवी देखने चला गया। वापस आया तो उसने एक सैलून से अपने बालों की कटिंग भी करवाई और इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

    इस बारे में एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी तरफ से गठित की गई टीमों ने आरोपी बेटे हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर उससे हत्या में इस्तेमाल की लाइसेंसी राइफल समेत 2 वैपन, चले हुए कारतूस बरामद कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह अपने पिता जगबीर सिंह, मां अमरजीत कौर और भाई गगनदीप सिंह से प्रापर्टी अपने नाम करवाने की बात करता था लेकिन उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता था।

    इसी विवाद के चलते थाना लांबड़ा में उनका राजीनामा भी हुआ था। जब भी वह प्रापर्टी की बात करता था तो घर में विवाद शुरू हो जाता था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने वीरवार दोपहर 2 बजे जब उसका पिता जगबीर सिंह घर में अकेला था तो उसने राइफल से फायर किए और फिर 8 मिनट के बाद उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद जैसे ही उसकी मां घर के अंदर आई और जगबीर सिंह का शव देखा तो उसी वक्त उसने फायर करके मां को भी मौत के घाट उतार दिया और बाद भाई को भी गोली मार दी। आरोपी ने माना कि उसने रसोई में जाकर चूल्हे से गैस सप्लाई ऑन कर दी।

    करीब साढे़ 8 बजे जब पुलिस को ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली तो एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर, एस.पी. मनप्रीत सिंह ढिल्लों, डी.एस.पी. बलवीर सिंह और थाना लांबड़ा के एस.एच.ओ. अमन सैनी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घर से गैस की बदबू आने पर गैस बंद की। जगबीर सिंह के भाई रघुवीर सिंह ने हत्याएं करने का शक अपने भतीजे हरप्रीत सिंह पर जताया तो आनन फानन एस.एस.पी. भुल्लर ने स्पैशल टीमें गठित करके कुछ ही समय बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी तीसरे की भी हत्याएं में भूमिका सामने आती है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने रघुवीर सिंह के बयानों पर हरप्रीत सिंह पर हत्या समेत अन्य धाराओं अधीन केस दर्ज किया था।

    आरोपी बोला: पत्नी के कपड़ों से अश्लील हरकतें करता था पिता

    पुलिस की पूछताछ में हत्या के पीछे प्रापर्टी एंगल ही मुख्य कारण सामने आया है लेकिन सूत्रों की मानें तो आरोपी हरप्रीत सिंह ने पुलिस को अपना पक्ष बताते कहा कि पिता मेरी पत्नी के कपड़ों के साथ हरकतें करता था, जिसको लेकर घर में विवाद शुरू हुआ। उसी के बाद उसने अलग होने के लिए प्रापर्टी मांगनी शुरू कर दी।

    प्रापर्टी मांगने पर कोई भी उसका साथ नहीं देता था जिसके चलते उसने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को जगबीर सिंह, अमरजीत कौर और गगनदीप सिंह के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया था।