तमाम बड़ी टेक कंपनियों ने अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिए हैं, लेकिन एपल अभी भी इसे लेकर चर्चा तक नहीं कर रहा है, हालांकि पूरी दुनिया की निगाहें एपल के फोल्डेबल आईफोन पर है। फोल्डेबल आईफोन को लेकर अक्सर लीक रिपोर्ट सामने आती रहती हैं।एक और नई लीक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एपल फ्लिप स्टाइल वाले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रहा है। खबर यह भी है कि एपल फोल्डेबल iPad/MacBook पर भी काम कर रहा है जिसकी इंटरनल डिस्प्ले 18.8 इंच की होगी।एपल एनालिस्ट Jeff Pu ने दावा किया है कि फोल्डेबल आईफोन साल 2026 में लॉन्च होगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि iPhone 18 सीरीज के साथ हाईब्रिड आईपैड और मैकबुक लॉन्च होंगे।रिपोर्ट में फोल्डेबल आईफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट आई हैं जिनमें फोल्डेबल आईफोन को लेकर दावे किए गए हैं लेकिन एपल ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    iPhone 16 और iOS 18
    बता दें कि अगले महीने एपल का इवेंट होने वाला है जिसमें आईफोन 16 को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत 4 नए आईफोन लॉन्च होंगे। इस बार कैमरे की डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है। iPhone 16 सीरीज को आईओएस 18 के साथ लॉन्च किया जाएगा।