मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक मॉडल के घर से 10 लाख रुपये नकदी समेत गहनों और कीमती समान को मिलाकर 15.30 लाख की चोरी हो गई। मॉडल लोअर परेल के पॉश इंडिया बुल्स स्काई फॉरेस्ट अपार्टमेंट में रहती हैं। एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर पर नहीं थीं मॉडल
मॉडल निकिता नील ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मॉडल की शिकायत के बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस के मुताबिक यह चोरी हुई थी मॉडल घर पर नहीं थीं। वे घटना के समय अपने होम टाउन कर्नाटक में थीं। मॉडल 12 दिसंबर को अपने छोटे भाई अंकित के साथ कर्नाटक के हुबली स्थित अपने घर गई थीं, वे 9 जनवरी को रात 9 बजे मुंबई लौटीं।