Apple अगले साल अपने नए फोन iPhone 17 series की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। iPhone 17 सीरीज के फोन की लीक्स रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं। इस बार सबसे ज्यादा iPhone 17 Air को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं और वैसे भी यह इस बार लॉन्च होने वाला नया मॉडल है।
iPhone 17 Air को लेकर कहा जा रहा है कि iPhone 6 से भी भी पतला होगा। ऐसे में यह एपल का सबसे पतला और हल्का आईफोन हो सकता है। iPhone 17 Air की डिजाइन भी सामने आई है लेकिन एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसके बाद कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 17 Air को चीन में बैन कर दिया जाएगा।
चीन में क्यों बैन होगा iPhone 17 Air?
दरअसल खबर है कि iPhone 17 Air को बिना सिम कार्ड स्लॉट के पेश किया जाएगा यानी फोन में सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा, जबकि मौजूदा समय में आईफोन में एक सिम कार्ड स्लॉट होता है। चाइनीज सरकार के नियम के मुताबिक देश में बिना सिम कार्ड स्लॉट के फोन लॉन्च नहीं किए जा सकते हैं।
चाइनीज नियामक के मुताबिक केवल ई-सिम वाले फोन की बिक्री नहीं होगी, जबकि एपल की प्लानिंग iPhone 17 Air को केवल eSIM के साथ लॉन्च करने की है, हालांकि ये सभी बातें फिलहाल लीक रिपोर्ट्स की हैं, लेकिन यदि वास्तव में ऐसा होता है तो चीन में iPhone 17 Air की बिक्री नहीं होगी। इसका असर एपल के रेवेन्यू पर भी पड़ सकता है।