लुधियाना के जगरांव शहर के अगवाड़ लोप्पो डाला में बने बाबा निर्मल सिंह के डेरे पर दो गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग एक-दूसरे को जान से मारने के लिए उतारू हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से तलवारें चलीं। इस लड़ाई में एक महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तलवारों से हुए हमले में एक व्यक्ति के हाथ की अंगुलियां भी कट गईं तो कुछ लोगों के सिर पर चोट आई है। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगाए हैं। अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचे घायल अमरजीत सिंह ने बताया कि बाबा निर्मल सिंह के डेरे पर बाबा जी ने एक बच्चे को गोद लेकर अपनी गद्दी सौंप रखी है। बच्चा नाबालिग होने के कारण डेरे में साफ-सफाई का काम करने वाली महिला डेरे पर अधिकार जमाने ली है। इतना ही नहीं महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें झूठे हाथों से गुरु साहिब को छुआ जा रहा था। अपने हाथों से डेरा जाते देखकर बीबी ने कुछ निहंगों को डेरे में बिठा लिया और बाबा के गोद लिए बेटे को डेरे से बाहर कर दिया।

    वहीं, दूसरे पक्ष के शिवदीप सिंह ने बताया कि डेरे में पाठ चल रहे हैं, जिसको लेकर वह डेरे में आए थे। वह डेरे के बाहर बैठे थे तो एक महिला ने उन पर आरोप दबका मारने का आरोप लगाया। इसी दौरान अन्य लोगों ने आकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग घायल हैं। उनके बयानों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।