Samsung ने अपने XR Headset का टीजर जारी किया है। Samsung XR Headset का टीजर सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में जारी किया जिसमें गैलेक्सी एस25 सीरीज की लॉन्चिंग हुई है। Samsung XR Headset के साथ मल्टीमॉडल एआई कैपेबलिटी मिलेगी यानी यह सभी तरह के एआई मॉडल को सपोर्ट करेगा।Samsung के इस पहले हेडसेट का नाम Project Moohan बताया जा रहा है। देखने में Project Moohan काफी हद तक एपल के Apple Vision Pro जैसा ही है। टीजर में कंपनी ने Project Moohan के किसी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी है। Project Moohan के साथ Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा और इसे गूगल और क्वॉलकॉम की साझेदारी में तैयार किया गया है।