सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद वाले iPhone 17 Pro को लेकर अब एक नया लीक सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि इस फोन में कैमरा सिस्टम को बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। पहले से ही यह फोन नए डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले और अधिक शक्तिशाली प्रोसेसर के लिए चर्चा में था और अब ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 Pro में 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा, जो कि iPhone 16 Pro में मौजूद 12 मेगापिक्सल कैमरे से कहीं ज्यादा एडवांस होगा।

    iPhone 17 Pro के कैमरा से जुड़ी लीक जानकारी

    टेक टिप्स्टर Majin Bu के मुताबिक, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 48MP टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसका फोकल लेंथ 85mm (35mm फॉर्मेट के अनुसार) होगा। यह iPhone 16 Pro सीरीज के 12MP टेलीफोटो लेंस से एक बड़ा अपग्रेड होगा, जिसका फोकल लेंथ 120mm था।
    यह बदलाव खासकर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए किया गया है, जिससे फोटो क्वालिटी और डेप्थ में सुधार देखने को मिलेगा। नए मॉडल्स में मैक्सिमम 3.5x ऑप्टिकल जूम मिलने की संभावना है, जो कि iPhone 16 Pro के 5x जूम से कम है, लेकिन अच्छी बात यह है कि in-sensor crop zoom टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को 7x “lossless” डिजिटल जूम मिल सकता है।

    कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफी

    नया टेलीफोटो सेंसर केवल पोर्ट्रेट ही नहीं, बल्कि लो-लाइट फोटोग्राफी को भी बेहतर बनाएगा। बड़ा सेंसर ज्यादा रोशनी कैप्चर कर सकता है, जिससे तस्वीरें और ज्यादा क्लियर और डिटेल्ड होंगी। पहले की अफवाहों के अनुसार, iPhone 17 Pro में तीन कैमरे होंगे जिनमें Main, Ultra-Wide, और Telephoto शामिल हैं। तीनों ही 48MP सेंसर से लैस होंगे। इसके अलावा, फ्रंट कैमरा (TrueDepth) भी 12MP से बढ़कर 24MP हो सकता है।