यदि आपको भी देश के स्मारकों के टिकट खरीदने में परेशानी थी तो अब आपकी परेशानी दूर हो गई है। अब आप दिल्ली मेट्रो के मोबाइल एप से ही स्मारकों के टिकट बुक कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो ने कहाहै कि वह अब अपने मेट्रो टिकट बुकिंग एप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा प्रबंधित स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगी।

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल के तहत, DMRC के Momentum 2.0 मोबाइल एप पर एएसआई स्मारकों के टिकट उपलब्ध होंगे।
    दिल्ली मेट्रो और एएसआई मिलकर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए समन्वित प्रयास करेंगे, जिसमें सार्वजनिक अभियान, संयुक्त कार्यक्रम और डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल होंगे।
    इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को दिल्ली और एनसीआर में सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है।DMRC अपने एप में ASI की टिकटिंग प्रणाली को एकीकृत करेगा और मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई के साइनबोर्ड और स्टैंडीज लगाने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा। इन साइनबोर्ड और स्टैंडीज में विभिन्न स्मारकों की एतिहासिक जानकारी होगी, जिससे पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सकेगी।