जय माता दी 🙏

    आज 6 जनवरी 2025 का राशिफल आचार्य दीपक अरोड़ा जी से जाने।

    मेष राशि (Aries) ♈: आज के दिन आपको आनंद मिलेगा आज के दिन आपका धन खर्च अधिक हो सकता है परिश्रम अधिक करना पड़ेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग बन सकता है क्रोध न करें।

    वृष राशि (Taurus) ♉: आज के दिन आपको लाभ की प्राप्ति होगी स्वास्थ्य में सुधार होगा अधिक धन खर्च न करें स्वास्थ्य का ध्यान रखें मन को शांत रखें कार्य को सूझ बुझ से पूर्ण करें जल्दबाजी से हानि संभव है।

    मिथुन राशि (gemini) ♊: आपका क्रोध से आपको हानि हो सकती है इसलिए क्रोध न करें अपने कीमती सामान का ध्यान रखें किसी मित्र से भेंट हो सकती है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा व्यापार अच्छा चलेगा।

    कर्क राशि (cancer) ♋: आज के दिन आपका समय अच्छा व्यतीत होगा मन में अधिक ऊर्जा बनी रहेगी धन अधिक खर्च हो सकता है धन को ज्यादा मत खर्च करें सोच समझ कर खर्च करें घर में कलह क्लेश रह सकता है।

    सिंह राशि (leo) ♌: आपके लिए ध्यान और योग अत्यधिक लाभदायक रहेगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व्यापार अनुकूल रहेगा परंतु परिश्रम अधिक करना पड़ेगा जिम्मेदारी मिल सकती है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

    कन्या राशि (virgo) ♍: आज के दिन आप मानसिक तौर पर थोड़े परेशान रहेंगे मन बेचैन रहेगा धन लाभ मिल सकता हैं किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें धन को सोच समझकर निवेश या खर्च करें स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

    तुला राशि (libra) ♎: स्वास्थ्य में सुधार आएगा कार्य को कल पर ना डालें अपने कार्य को जिम्मेदारी से पूर्ण करें आय के नए सोर्स की प्राप्ति होगी धन लाभ मिल सकता है परंतु जल्दबाजी से हानि संभव है।

    वृश्चिक राशि (scorpio) ♏: स्वास्थ्य का ध्यान रखें किसी भी संपत्ति से जुड़े कार्य में रुकावट आ रही थी तो वह खत्म होगी और लाभ मिलेगा पारिवारिक सदस्यों का साथ मिलेगा मन में आत्मविश्वास बना रहेगा मान सम्मान की प्राप्ति होगी।

    धनु राशि (sagittarius) ♐: आज आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें पारिवारिक सदस्यों का साथ मिलेगा मन को शांत रखें धन अधिक खर्च होने के कारण मन थोड़ा परेशान रह सकता है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

    मकर राशि (capricorn) ♑: आज के दिन आप आनंदमय रहेंगे आज आप कोई नई आर्थिक योजना का निर्माण कर सकते हैं कोई भी निर्णय से पहले सोच समझ कर उसे निर्णय पर विचार करें मित्रों से भेंट करेंगे जिससे आपके मन में खुशी बनी रहेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।

    कुंभ राशि (Aquarius) ♒: अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें खानपान का ध्यान रखें मित्रों का सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा आज आपके मन में धैर्य की थोड़ी कमी रहेगी परंतु आपको संयम बनाकर रखना चाहिए वाणी पर संयम रखें व्यापार अनुकूल रहेगा।

    मीन राशि (pisces) ♓: आज का दिन आनंद से भरा रहेगा आज आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा विद्यार्थी वर्ग करियर को लेकर सोच विचार करेंगे स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।
    🙏 जय माता दी 🙏
    ASTRO DEEPAK ARORA
    22/11 UJALA NAGAR BASTI SHEIKH NEAR LAL PAHADI MANDIR JALANDHAR
    M.9878698555