जालंधर (Jalandhar) के बल्टर्न पार्क में स्थित पटाखा मार्केट (Cracker Market) में आज कथित तथाकथित नेताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ पटाखा दुकानदारों ने मार्केट बंद कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। जबरदस्त हंगामे के बीच पुलिस भी पहुंची है | जानकारी के मुताबिक बल्टर्न पार्क (Burlton Park) पटाखा मार्केट में 20 लाइसेंस पर 140 दुकान खोलने का आरोप लगा है। जिसे लेकर तथाकथित शिवसेना नेताओं ने दुकानें बंद करवाने का प्रयास किया। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने नगर निगम को फीस दी है। लाखों रुपए जीएसटी जमा करवाया है।
पुलिस मौके पर दुकानदारों को शांत करवाया
आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा अलाट की गई 20 दुकानों को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। कहा जा रहा है कि नगर निगम द्वारा 20 लाइसेंस धारकों को ही दुकान अलाट किया गया, लेकिन मौके पर 140 दुकानें खोली गई हैं। हालांकि पटाखा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम को फीस जमा करवाई है।