दुनिया की मशहूर फोन निर्माता कंपनी हुवावे ने विश्व का पहला ट्रिपल फोल्ड लॉन्च कर दिया है। यहां पर एक बात जो खास है कि हुवावे ने एपल इवेंट के अगले दिन अपना धांसू फोन उतारा है। इसके साथ ही लंबे समय से किया जा रहा इंतजार भी खत्म हो गया। कंपनी ने इस ट्राई फोल्ड फोन में 10.2 इंच की स्क्रीन दी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है। हुवावे के अनुसार, इस फोन को कई सारी दिशाओं में घुमाया जा सकता है और साथ ही इसकी डिस्प्ले को बहुत ज्यादा फ्लेक्सीबल बनाया गया है।

    Huawei Mate XT Ultimate कीमत

    हुवावे के मुताबिक, इस ट्राई फोल्ड फोन का दाम लगभग 235900 रुपये रखा गया है। इसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, 512 और 1 टीबी स्टोरेज वाले मॉडलों की कीमत क्रमश; तकरीबन 259500 रुपये और 283100 रुपये रखी गई है। इस फोन की सेल चीन में 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को डार्क ब्लैक और रूई रेड रंगों में लॉन्च किया है।

    Huawei Mate XT Ultimate फीचर्स

    हुवावे के नए ट्राईफोल्ड फोन में कई सारी खूबियां दी गई हैं। फोन में ओएलईडी स्क्रीन के साथ अल्टीमेट डिजाइन देखने को मिलता है। इस दमदार फोन में हारमनी ओएस 4.2 आउट ऑफ दी बॉक्स दिया गया है। फोन को एक बार फोल्ड करने इस्तेमाल करने पर 6.4 इंच की स्क्रीन रह जाती है। वहीं, दो बार फोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन 7.9 इंच की हो जाती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में काफी बेहतर परफॉर्मेस मिलेगी।

    Huawei Mate XT Ultimate कैमरा

    चीन की फोन कंपनी हुवावे ने इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा मिलता है। फोन में 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 12 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12 एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हुवावे ने सेल्फी कैमरा को पंच होल कटआउट के साथ पेश किया है।

    Huawei Mate XT Ultimate बैटरी

    हुवावे के ट्राईफोल्ड फोन में दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें 5600 mah की बैटरी दी है, जो कि पूरे दिन आसानी से चल जाएगी। कंपनी ने दावा किया है कि फोन की बैटरी को 3.6 एमएम पतला रखा गया है। दुनिया के पहले ट्राईफोल्ड फोन में सिलिकॉन कॉर्बन बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है। हुवावे कंपनी ने फोन के साथ 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी दिया है।

    Huawei Mate XT Ultimate की बिक्री

    हुवावे के ट्राईफोल्ड फोन में 5जी सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हालांकि, अमेरिका के प्रतिबंधों की वजह से हुवावे इस फोन को चीन के बाहर नहीं बेच सकती है।