मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) का आगाज हो चुका है। तमाम ब्रांड्स इस इवेंट में अपने-अपने प्रोडक्ट्स को लेकर  पहुंचे हैं। MWC 2025 का आयोजन हर साल स्पेन के बार्सिलोना में होता है जिसमें दुनियाभर की टेक, टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल्स ब्रांड्स हिस्सा लेते हैं। इस बार MWC 2025 का आयोजन 3-6 मार्च के बीच हो रहा है।

[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]

MWC 2025 में HMD ने लॉन्च किया अनोखा ईयरबड्स

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2025 में आज एचएमडी ने एक नई वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किया है जिसे एचएमडी एम्प्ड बड्स (HMD Amped) नाम दिया गया है। ये वायरलेस ईयरबड्स एक अनूठे डिजाइन के साथ आते हैं। इसके अलावा इसके साथ प्रीमियम ऑडियो का भी वादा किया गया है।
HMD Amped की सबसे खास बात यह है कि अधिकांश अन्य वायरलेस ईयरबड्स की तरह एक कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस के बजाय, एचएमडी एम्प्ड बड्स में एक बड़े आयताकार चार्जिंग केस की सुविधा है, जो एक वायरलेस बैटरी बैंक के समान है यानी इस बड्स के चार्जिंग केस से आप दूसरे फोन या किसी अन्य गैजेट को चार्ज भी कर सकते हैं। HMD Amped के चार्जिंग केस में 1600 एमएएच की बड़ी बैटरी है और यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह आपके फोन के पीछे अन्य Qi2 बैटरी पैक की तरह पीछे से चिपक जाता है।