चूहे पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लू ट्रैप पर पंजाब सरकार द्वारा बैन लगा दिया गया है। पंजाब में इसके निर्माण, बिक्री व प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इस ग्लू ट्रैप को पशु प्रेमियों ने क्रूरता बताया था और ये मामला पशु कल्याण बोर्ड में रखा था। इसके बाद ग्लू ट्रैप को बैन कर दिया गया है और ऐसा करने वाला पंजाब 17 वां राज्य बन गया है।
आपको बता दें कि ग्लू ट्रैप में एक बोर्ड पर गोंद की परत लगी होती है। चूहों को पकड़ने पर खाने का सामान रख दिया जाता है। इस पर आकर चूहे चिपक जाते हैं और अधिकतर चूहों की मौत हो जाती है।