iPhone 18 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन आईफोन 18 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं। iPhone 18 Pro की लॉन्चिंग वास्तव में सितंबर 2026 में होगी, लेकिन उससे पहले इसके फीचर्स लीक हो रहे हैं।
जाने-माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने iPhone 18 सीरीज को लेकर कहा है कि नए फोन के प्रो मॉडल में अपग्रेडेड मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा वेरिएबल अपर्चर भी मिलेगा। मिंग के मुताबिक iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max के साथ ये दोनों फीचर्स मिलेंगे। इन दोनों नए फीचर्स के साथ Apple का मुकाबला Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन के साथ होगा। मीडियम पर अपने एक पोस्ट में मिंग ने iPhone 18 series को लेकर यह जानकारी दी है। सन्नी ऑप्टिकल के वित्तीय भविष्य का विश्लेषण करते हुए मिंग ने अपडेटेड कैमरे के बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, “मेरे नए सर्वे के अनुसार सन्नी ऑप्टिकल मेन शटर सप्लायर होगी (जिसमें लक्सशेयर दूसरे स्थान पर होगी) और दूसरी वेरिएबल एपर्चर लेंस सप्लायर होगी (लार्गन प्रिसिशन के बाद)।”
पहले आई एक लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल 2025 में कम से कम एक आईफोन 17 मॉडल में वेरिएबल एपर्चर लेंस जोड़ सकता है। मिंग के नए दावे से लगता है कि यह अपग्रेड एक साल बाद आएगा।