फरीदकोट(मितल):-डिप्टी कमिश्नर विमल कुमार सेतिया ने पंजाब सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत लाभार्थियों को शामिल करने के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य विभाग के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें इस योजना के तहत पूरे लाभार्थियों, परिवारों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले में करीब 85 प्रतिशत कार्य हो चुके हैं और 1 लाख 11 हजार से अधिक परिवारों को इसमें शामिल किया जा चुका है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाए ताकि समस्त लाभार्थियों को निशुल्क उपचार योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने ने बताया कि जिन निवासियों के पास स्मार्ट राशन कार्ड, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, फार्म धारक किसान, मान्यता प्राप्त व यलो कार्ड धारक पत्रकार, आबकारी एवं कर विभाग में पंजीकृत छोटे व्यापारी आदि प्रति वर्ष पांच लाख रुपये प्रति परिवार के हिसाब से निशुल्क इलाज का लाभ उठाने के लिए इंपनेवाल अस्पतालों में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से एबीएसबीवाई लेने का आग्रह किया। योजना के ई-कार्ड प्राप्त करें ताकि उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभार्थी सेवा केंद्र से प्रति कार्ड 30 रुपये शुल्क देकर ये कार्ड बनवा सकते हैं। यह सेवा टाइप 1 सेवा केंद्रों पर 17 फरवरी से, 22 फरवरी से टाइप 2 सेवा केंद्रों पर और टाइप 3 सेवा केंद्रों पर उपलब्ध है। इसके अलावा कामन सर्विस सेंटरों पर भी यह सेवा उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने उन सभी लाभार्थियों से अपील की जो अभी तक कार्ड बनवाकर अविलंब ये कार्ड बनवा लें। सेवा केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं और शनिवार को भी खुले रहते हैं। इस योजना के संबंध में कोई और जानकारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।सिविल सर्जन फरीदकोट डा. संजय कपूर ने कहा कि जिले में 1,85, 454 लाभार्थियों के सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक कार्ड बनाए जा चुके हैं।