पंजाब पुलिस ने रविवार को अमृतसर और जालंधर में दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपियों से 1.07 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की। इस राशि को हवाला के जरिये विदेश भेजा जाना था। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर साझा की।अमृतसर में पुलिस ने विदेश में बैठे ड्रग तस्कर गुरजंट सिंह और किंदरबीर सिंह दो गुर्गों दिलबाग सिंह निवासी गांव लोहका (तरनतारन) और कमलदीप सिंह निवासी पट्टी (तरनतारन) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पैसे गिनने की मशीन, दो मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई। वहीं, जालंधर में पुलिस ने आठ लोगों को ड्रग्स और हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तरनतारन के जामा राय गांव निवासी जगरूप सिंह और भवजोत सिंह भी शामिल हैं, जो नशा व अवैध हथियार बेचने का रैकेट चला रहे थे।इसके अलावा धोगरी गांव के निवासी जगरूप सिंह को कार सहित रेलवे कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि करतार नगर, छेहरटा (अमृतसर) का रविंदर सिंह और गंगसर बाजार, करतारपुर (जालंधर) का अनिल गुप्ता भी इस काम में शामिल हैं। उसकी निशानदेही पर इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान रविंदर सिंह ने अमृतसर के गुमानपुर गांव निवासी बिक्रमजीत सिंह के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया, जिसके बाद बिक्रम को भी काबू कर लिया गया।पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा बताया कि तरसेम सिंह निवासी गांव वडाली (अमृतसर) और सुमित चोले निवासी सेक्टर-6 जैन मंदिर जगदीशपुरा (आगरा) को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रविंदर सिंह और बिक्रमजीत सिंह के बयान पर प्रताप सिंह निवासी अचिंत कोट, घरिंडा (अमृतसर) को नशे की गोलियों के साथ दबोचा गया। आरोपियों के पास से 100 ग्राम हेरोइन, 32 बोर की एक पिस्तौल, दो कारतूस, एक लाख से अधिक नशीली गोलियां, 4320 कैप्सूल और स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
विदेश से नेटवर्क चला रहे थे गुरजंट और किंदरबीर
पुलिस के अनुसार गुरजंट और किंदरबीर पंजाब में नशा तस्करी और अवैध हथियारों का संगठित अपराध नेटवर्क चला रहे हैं। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विदेश में बैठकर वह पंजाब में गुर्गों को काम सौंपते हैं। ये गुर्गे ड्रग मनी को हवाला के माध्यम से गुरजंट और किंदरबीर को भेजते हैं। पुलिस दो नशा तस्करों दिलबाग सिंह और कमलदीप सिंह को अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर मुस्कान एवेन्यू के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया, जो सोशल मीडिया के माध्यम से गुरजंत व किंदरबीर के संपर्क में थे। वह 1.07 करोड़ की राशि उन्हें भेजने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों मामलों में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट केस दर्ज किया है। अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर राज सिंह, इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह व सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।