बीएसएफ की 58 बटालियन ने दोरांगला स्थित बीओपी आदियां में शनिवार की रात ड्रोन की आवाज सुनी। बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करने की योजना बनाई तो आठ मिनट तक भारतीय सीमा के चक्कर लगाने के बाद ड्रोन लौट गया।
पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने गुरदासपुर में साझा अभियान में पाकिस्तान की नापाक हरकत को विफल कर दिया। सीमा के करीब 12 किलो हेरोइन और 19.30 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। यह खेप पाकिस्तानी से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी। मामले में दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
बीएसएफ की 58 बटालियन ने दोरांगला स्थित बीओपी आदियां में शनिवार की रात ड्रोन की आवाज सुनी। बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करने की योजना बनाई तो आठ मिनट तक भारतीय सीमा के चक्कर लगाने के बाद ड्रोन लौट गया। इस दौरान न तो सीमा सुरक्षा बल के जवान फायर कर सके और न ही रोशनी वाले बम दाग सके।
ड्रोन की भारतीय सीमा में गतिविधि को देखते निकट इलाकों में बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने गुरदासपुर पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 12 पैकेट हेरोइन मिली। इसका वजन 12 हेरोइन है। 19 लाख 30 हजार रुपये की ड्रग मनी भी गांव चौड़ा कलां से बरामद की गई। मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों सुरेंद्र सिंह और जगप्रीत सिंह निवासी अल्लड़ पिंडी को हिरासत में लिया है।
यह जानना जरूरी है कि बीते दिनों भी भारत-पाकिस्तान सीमा के पास डेरा बाबा नानक क्षेत्र में ड्रोन की आवाज सुनने के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की थी। हालांकि बाद में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। उधर, थाना कलानौर की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।