जालंधर (विक्की सूरी) जस्सा पट्टी व हरमनप्रीत हैप्पी के बीच 15 साल पुरानी दोस्ती थी और हैप्पी अकसर जस्सा पट्टी के पास आता जाता रहता था। यही वजह थी कि पीएपी के भीतर भी उसको आसानी से एंट्री मिल जाती थी। यारी भी इतनी थी कि जस्सा पट्टी ने अपनी गाड़ी को इस्तेमाल करने के लिए हैप्पी को दे रखी थी।
जालंधर के थाना कैंट एरिया में स्थित पीएपी में नामी पहलवान जस्सा पट्टी के सरकारी आवास के ताले तोड़कर 17 लाख 25 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरमनप्रीत हैप्पी जस्सा पट्टी पहलवान का 15 साल पुराना दोस्त था और उसको पता था कि जस्सा पट्टी के पास काफी नकदी पड़ी रहती है क्योंकि उसको काफी इनाम मिलते रहते हैं।
आईपीएस अधिकारी आदित्य ने बताया कि जसकंवर सिंह उर्फ जस्सा पट्टी पीएपी कॉम्प्लेक्स में रहता है। दो दिन पहले करीब तीन बजे वह अपने कोच के साथ गाड़ी में कुश्ती लड़ने के लिए गांव दुआला समराला जिला लुधियाना गया था। कुश्ती करने के बाद वह रात करीब नौ बजे अपने क्वार्टर पर आया तो देखा कि क्वार्टर का ताला गायब था और दरवाजा खुला था। अंदर अलमारियां भी खुली थीं। बेड से पैसों का बैग गायब था, जिसमें करीब 17 लाख 25 हजार रुपये थे।
जांच के बाद थाना कैंट के प्रभारी ने पुलिस पार्टी के साथ जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 454-380 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि हरमनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और उसकी पत्नी सुमनप्रीत दोनों निवासी गांव दबुजरी जिला तरनतारन ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से 17 लाख 25 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
आईपीएस अधिकारी आदित्य ने बताया कि जस्सा पट्टी व हरमनप्रीत हैप्पी के बीच 15 साल पुरानी दोस्ती थी और हैप्पी अकसर जस्सा पट्टी के पास आता जाता रहता था। यही वजह थी कि पीएपी के भीतर भी उसको आसानी से एंट्री मिल जाती थी। यारी भी इतनी थी कि जस्सा पट्टी ने अपनी गाड़ी को इस्तेमाल करने के लिए हैप्पी को दे रखी थी और एक बार तो एक लाख रुपये का इनाम हैप्पी के बेटे को दिया था।