18 दिसम्बर को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

    श्री चैतन्य मृदुल जी महाराज प्रति सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक करेंगे कथा

    जालंधर( नवीन पूरी )- श्री राधा गोपाल मंदिर पंजपीर रोड द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से 19 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक श्रीमदभागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परम पूज्य श्री चैतन्य मृदुल जी महाराज अपने मुखारबिंद से प्रति सायं 6 से 9 बजे तक कथा प्रवचन करेंगे। इससे पहले 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से दोपहर 3:00 बजे निकाली जाएगी। इस मौके श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र श्री नवल कम्बोज जी ने रिलीज किया व मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी किया। इस मौके मंदिर कमेटी के प्रमुख सेवादार हरीश खुल्लर व बलदेव कपूर ने बताया कि मंदिर प्रांगण को वृंदावन नगरी जैसा सजाया जाएगा व संजय नैयर, अशोक भाटिया ने कहा कि कथा श्रवन करने वाले प्रभु भक्तों के लिए जोड़ों व कुर्सियों की व्यवस्था प्रांगण में की जाएगी। इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी ने सभी प्रभु भक्तों को कहा कि परिवार सहित श्रीमद् भागवत कथा में बरसने वाली अमृत रसधारा में पहुंचे व ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके हनी कम्बोज, मुकुल घई, गौतम मल्होत्रा, अमित शर्मा, राजकुमार, पवन भोंढी सहित अन्य मौजूद थे।