फिरोजपुर – ( जतिंदर‌ पिंकल )
शीतकालीन प्रात: में मां के जयकारों की गर्मजोशी के साथ देवी दर्शन बस यात्रा सोसाईटी की 26वीं धार्मिक एवं पारिवारिक बस यात्रा शनिवार फिरोजपुर से रवाना हुई। यात्रा में शामिल श्रद्धालूओं को मां कालका मंदिर जीरा, देवी तालाब मंदिर जालंधर, बगलामुखी मंदिर, चिंत्तपुर्णी दरबार, शिवबाड़ी मंदिर और गंगा मंदिर होशियारपुर के दर्शन करवाए जाऐंगे। सोसाईटी अध्यक्ष रंजीव बावा ने बताया कि बस को रवाना करने की रस्म सोसाईटी की महिला विंग अध्यक्ष अनीता शर्मा ने अदा की और सारी संगत को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। यात्रा में श्रद्धालूओं के भोजन, चाय नाश्ते एवं रहने की सुविधा सोसाईटी की ओर से प्रदान की जाती है। बस रवाना करने के अवसर पर सोसाईटी के दिनेश बहल, नरेश मदान, केवल कृष्ण मच्छराल, एडवोकेट अभय कुमार, संजय राजपूत, राकेश तेजी, अश्विनी कुमार, दीपक कुमार, रमेश हांडा, प्रेम चौहान, बल्ले बल्ले कैटरर वाले मनोहर लाल इत्यादि मौजूद थे।